Even in field like politics, Atal ji’s closeness to all was genuine: Mohan Bhagwat. A prayer meet for Bharatiya Janata Party (BJP) veteran and former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee was held in New Delhi on Monday. Prominent leaders from both sides of the aisle came together to pay their tribute to the late leader at Indira Gandhi Indoor Stadium.
#AtalBihariVajpayee #MohanBhagwat #BJP
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सार्वजनिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अटल जी का जीवन ही उनकी कहानी बयान करता है. भागवत ने कहा कि मुझे उनका सानिध्य ज्यादा नहीं मिला, लेकिन फिर भी मैं उनके व्यक्तित्व से परिचित ही रहा. किशोर जीवन से लेकर मैंने उनके भाषण और कविताएं सुनीं.